कोर्स 04: गतिविधि 3: अपने विचार साझा करें
इन बिंदुओं पर ध्यानपूर्वक विचार करें - पालक शिक्षक संघ की बैठक कितनी अवधि में की जाती है? अभिभावकों से किस तरह की चर्चा की जाती है? यह कैसे पता लगाएं कि अभिभावक, विद्यालय और शिक्षक-शिक्षिकाओं की किस प्रकार प्रभावी मदद कर सकते हैं। क्या आपने अभिभावकों की चिंताओं तथा उनके निराकरण के उपायों के बारे में सोचा है? इन समस्याओं तथा निराकरण के उपायों के बारे में गंभीरता से चिंतन करके अपने विचार साझा करें।
इन बिंदुओं पर ध्यानपूर्वक विचार करें
ReplyDeleteविद्यालय प्र. समिति की बैठक हर माह के प्रथम शनिवार को की जाती है और उसमें बच्चों की प्रगति के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी जाती है
ReplyDeleteपालक शिक्षक संघ की बैठक प्रेषित करता है पालक शिक्षक संघ की बैठक माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए पा लको को स्कूल की गतिविधियों से और बच्चों की प्रगति की समीक्षा से समय-समय पर अवगत कराते रहना चाहिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य समाज की उन्नति के लिए गांव के विकास के लिए और स्कूल का चहुमुखी बनाने के लिए एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें पालक शिक्षक संघ एक गंभीर रोल अदा कर सकता है
ReplyDelete